Friday, 5 August 2022

YouTube से कितना पैसा कमाया जा सकता है?



Youtube के बारे में पहले कुछ 'मोटा-मोटा' जान लेते है!
 
Youtube एक एसा प्लेटफोर्म है जहां आप विडीओ upload करके पैसा कमा सकतें है। Income के साथ साथ अपना टेलेंट दुनिया को दिखा कर नाम और शोहरत बटोर सकते है। फिल्म और टीवी के बाद यह एक सेंसेशनल प्लेटफोर्म है जहां कई लोग ईतने पोप्युलर हो गए है की वे किसी सेलिब्रीटी से कम नहीं।
 
अभी कुछ चार-पांच साल पहले ही Technical Guruji (टेकनीकल गुरुजी), Bhuvan Bam (भुवन बाम),  CarryMinati (कैरीमिनाटी), Amit Bhadana (मित भडाना) जैसे कुछ युट्यूबर्स ईतने फेमस हो गए की लोग उनकी सफलता को देख कर चकाचौंध हो गए। ईनसे पहले कुछ रेपर्स भी सुर्खीयां बटौर चुके थे। लेकिन आर्थिक फायदा और शोहरत टेकनिकल विडीयो, वाईन्स और रोस्टींग विडीयोने अधिक कमाया। ईसमें अभी के लिए नैतिकता को जरा दुर रखते है।  क्युं की ईसमें पारिवारीक content बहुत कम बन सकता है और ईंटरनेट एसा माध्यम है जो लोग टीवी की तरह परिवार के साथ नहीं देखते।


वैसे भुलना नहीं चाहिए की ईन्हें, Reliance द्वारा भारत में की गई एक तरह की 'डेटा क्रांति' का भी सीधा फायदा मिला। सही समय पर सही जगह होना... किस्मत और महेनत दोनों मांगता है। फिर जो ईन युट्यूबर्स ने किया उनसे बहुत से लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए।
 
लोगों को लगता है की एसी सफलता ओवरनाईट मिल जाती है। बस एक-दो विडीयो वाईरल होनें चाहिए। लेकिन एसा सबके साथ नहीं होता है। जो लोग एक दो-वाईरल विडीयो की वजह से फेमस होतें है वे उतनी ही जल्दी भुला भी दिए जाते है। कई बच्चें, लडकीयां, अंकल एसे वाईरल हो चुके है।
 
लेकिन कुछ एसे है जो लोगो की पसंद, नापसंद को समज़ते है। वे आनेवाले समय और ट्रेंड पर ध्यान रखते है और उन पर एक्शन भी लेते है। वे परफेक्शन के पीछे नही भागते। वे सिर्फ अच्छा कोंटेंट बनाने में विश्वास रखतें है। परफेक्ट विडीयो किसी टीवी या डोक्युमेंट्री का अनुभव देता है जो एक युट्यूबर को दर्शको से जुदा कर देता है। युट्यूबर एसा ही होना चाहीए जो दर्शको को अपना लगे, ना की उनसे बहुत ही बेहतर। हां, मोटीवेशनल, एज्युकेश्नल विडीयो मेकर्स की बात अलग है।
 



युट्यूब से कितनी कमाई होती है?
 
युट्यूब का अपना अलगोरिधम है। विडीयो पर दिखाए जानेवाली एड और उन पर होनेवाली ईम्प्रेशन्स से युट्यूब पैसे कमाता है। ज़ाहिर है की युट्य़ूब आपको तभी पैसे देगा जब उसे फायदा होगा। आपको अधिक से अधिक ट्राफिक अपने विडीयो पर लाना है। उन्हें अधिक से अधिक समय तक अपने विडीयो पर बनाए रखना है। उन्हें आपकी चेनल पर एक के बाद एक कई विडीयो तुरंत देखने पड जाए, ईतना बेहतरीन कोंटेंट होना चाहिए।
अगर आप कम से कम तीस-पैतीस, एसे 'सक्षम' विडीयोज़ बना लेतें है, फिर आप तैयार हे युट्यूब की दुनिया में रेस के लिए तैयार है!
 
युट्यूब पर टेक चैनल सबसे अधिक कमाई करती है, क्युं की उनकी ईंप्रेशन पर अधिक कमिशन या पैसा युट्युब देता है। एंटरटेईन्मेंट विडीयो के सबसे कम कमिशन पाता है। हो सकता है की टेक चेनल के दस हजार व्युज़ हो और एंटरटेईन्मेंट चैनल के एक मिलियन... लेकिन दोनों की कमाई एक जीतनी ही हो। यह ईस पर भी निर्भर है की आपको लोग देश-विदेश से देख रहें है या नहीं। क्युं की विदेशी लोग आपके विडीयो पर विदेशी एड ही देखेंगे, जीनसे युट्युब अपने देश के मुकाबले अधिक चार्ज वसुलेगा। विदेशीमुद्रा और रुपिये का फर्क भी ईसका कारण हो सकता है। 
 
खैर, वापिस मुख्य प्रश्न पर आते है की युट्यूब से कितनी कमाई होती है?

युट्युब से एक छोटी सी नौकरी जितना पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन जैसे नौकरी में आपको रोज़ाना 8-10 घंटे तक काम करना होता है, ठीक वैसे युट्युब के विडीयो के लिए भी काम करते रहना होगा। हां, अपनी मर्जी और मनपसंद विषयों पर विडीयो बनाना एक रोचक काम ज़रुर है लेकिन ईसे बिना रुके लगातार 2-3 सालों तक करना पडता है। उसके बाद जा कर, 'शायद' वहां से आय मिलना शुरु होता है।

नहीं तो विषय या तरीकों में फेरबदल कर के फिर से वही 2-3 सालों तक काम करना होगा। एक समज़दार और वयस्कों के लिए यह आसान है। लेकिन जो अठारह या उन्नीस साल के युवा है वे जल्दबाज़ी करतें है। हालां की उनकी नई सोच और जोश के कारण उनके हीट होने की अधिक संभावना होती है।

जैसे की मैने बताया की लोग तरह तरह के आंकलन करते है। कुछ फलां युट्यूबर ईतना कमाते है, कुछ युट्यूबर के एक-दो विडीयो वाईरल हो जातें है, कुछ खुद फेमस हो जातें है। यह सब होता ही रहेगा। लेकिन बाकी युट्यूबर्स को चाहिए के वे अपने काम, अपने जोनर और स्कील पर ही ध्यान दें। यहां लाखो-करोडों कमाने की आकांक्षा ना रखें। कोंपीटीशन बहुत ही ज्यादा तगड़ा है।


 
अंत में,
अगर आप एक करियर के रुप में युट्युब को चुनना चाहते है तो यह जान लें की यह भी नौकरी या बिझनस करने जैसा ही काम है। यहां भी उतनी ही महेनत और स्कील की आवश्यकता है जो नौकरी या धंधे मे ज़रुरी है। ओवरनाईट सफलता जैसा कुछ नहीं होता और ना ही ईसकी आशा रखें। अगर आप परिश्रम कर के अपने मुकाम पर पहुंचते है तो ईसका मज़ा ही कुछ ओर है!
 
आनेवाले समय को परखें, ट्रेंड्स को जानें और नए नए आईडियाज़ ढुंढते रहें। यह मत करें की सिर्फ एक चैनल बना कर उस पर अपना सारा समय दाव पर लगा दिया। बल्के एक दो अलग अलग रुचि को पहेचानें उन पर अलग अलग चैनल्स से लोगों तक पहुंचने का प्रयत्न करें। सोशियल मिडीया का भरपुर उपयोग करें और अपने चैनल को वहां प्रमोट करते रहें।  थम्बनेल्स, रील्स, शोर्ट्स वगैरह पर भी थोडी मेहनत करें, ताकी अधिक से अधिक लोग आपके बारे में जान सके।
 


 
खास बातः ईस महेनत में कुछ साल लग सकते है और आपको यह समय देना ही होगा। अगर आपकी आर्थिक हालत और पारिवारीक जवाबदेही अधिक है तो पहले पार्टटाईम जोब ढुंढ ले। बाकी बचे समय में आप युट्युब का काम कर सकतें है। ईससे आप पर अधिक दबाव नहीं होगा।
 

No comments:

Post a Comment