Saturday, 7 May 2022

बेहतरीन सह कलाकार



उपरोक्त उक्ति शायद यह सारे कलाकारों ने कभी न बोली हो...लेकिन हमने हंमेशा ईनकी एक्टींग का लोहा माना है। आज कल के टीवी-फिल्म के सपोर्टींग कलाकार शायद बहुत टेलेन्टेड हो, लेकिन यहां प्रस्तुत कलाकार मंजे हुए है, कुछ तो एफटीआईआई के स्टुडन्ट्स है। शायद हम सभी ने ईनको टीवी या फिल्मों मे देखा है। लेकिन ईनके कभी फेन नहीं हुए है...कारण? वे कभी लाईमलाईट में नहीं आते। वे अपना काम कर के निकल जाते है। उनका रोल छोटा होता है और हमारी ईन्डस्ट्री में हीरो की अहमीयत सबसे अधिक होती है...कभे कभी हिरोईनों से भी अधिक! मेरी एक छोटी सी भेंट है...उन्ही के लिए जिन्हों ने फिल्मो को, खास कर के कला को सपोर्ट हंमेशा सपोर्ट किया है। राकेश बेदी जी।
स्व. रवि बासवानी
अन्जान श्रीवास्तव
सतीश शाह
अवतार गील
रघुवीर यादव
ाजेंद्र सक्सेना
दिलीप धवन
पवन मल्होत्रा
सुरेश भागवत
विजु खोटे
जावेद खान अमरोही
हरीश पटेल
भारती अचरेकर
स्व. मोहन गोखले
राजेश पुरी
के के रैना
एस एम झहीर
राजेन्द्र गुप्ता
टोम ऑल्टर
अगर आपको भी कोई याद हो तो जरुर बताईए! आपकी टिप्पणीयों के ईंतजार में!

1 comment: